रामगोपाल जेना, चक्रधरपुर: चक्रधरपुर अनुमंडल के ओटार पंचायत के बोंगाजांगा गांव में रथयात्रा को लेकर दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख पीटर घनश्याम तियु थे. छऊ नृत्य में बोंगाजांगा गांव के ऊपर टोला और नीचे टोला के छऊ कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.कलाकारों ने गणेश बंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.छऊ नृत्य में मां दुर्गा, शिव महिमा, गणेश ,कार्तिक महिषासुर वध ,लव कुश एवं कृषि पर तथा लोककथा पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य झारखंड की पहचान है. छउ नृत्य पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य शैली होती है. महिषासुर मर्दनी छऊ नृत्य में प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि छऊ कलाकारों ने झारखंड की इस गौरवशाली परंपरा को बचाये रखा है.उन्होंने कहा विधायक सुखराम उरांव के सहयोग से छऊ कलाकारों को मदद की जा रही है.जिससे हमारी संस्कृति बचा रहे.पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि बंदगांव प्रखंड में छऊ नृत्य के एक से एक बढ़कर कलाकार हैं.सभी छऊ कलाकारों को हर संभव मदद की जायेगी.छऊ नृत्य के कलाकारों ने काफी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और लोगों की खुब तालियां बटोरीं. मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को आदिवासी रीति रिवाज से सम्मानित किया गया.श्री गागराई ने समिति को एवं कलाकारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस मौके पर बुधराम सामड,राजेश नायक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.