रामगोपाल जेना/चाईबासा : बीएड मेथड पेपर और यूजी जेनरिक पेपर कार्यक्रम में पाठ्यक्रम संबंधी विसंगतियों के निवारण के लिए छात्र प्रतिनिधियों ने कोल्हन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय चौधरी को मांग पत्र सौंपा. छात्र प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में विश्वविद्यालय के बीएड और यूजी कार्यक्रम में पाठ्यक्रम को लेकर कई विसंगतियां पाई जा रही हैं, जो एनसीटीई और विश्वविद्यालय के नियमों के विरुद्ध हैं.
बीएड. कार्यक्रम में एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई वर्ष 2015 से बी.एड. पाठ्यक्रम में केवल एक ही मेथड पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है, जबकि एनसीटीई के नियमानुसार, बी.एड. में दो मेथड पेपरों की पढ़ाई होनी चाहिए. यह छात्रों के अकादमिक विकास के साथ-साथ उनके भविष्य की योग्यता को भी प्रभावित करता है.
यथासीग्र विद्यार्थी हित में आप बी. एड. के पाठ्यक्रम में आवश्यक सुधार कर 2015 से अबतक पास हुए विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित कर उन्हें इस समस्या से मुक्त करे. यूजी कार्यक्रम में जेनरिक पेपर की विसंगति 2017 से यूजी पाठ्यक्रम में, जेनरिक पेपर 2 की जगह केवल एक ही पेपर की पढ़ाई कराई जा रही है. यह छात्रों को निर्धारित पाठ्यक्रम और उसके उद्देश्यों से वंचित कराता है. अन्य विश्वविद्यालय की तरह कोल्हान विश्वविद्यालय भी गड़बड़ी को सुधारने के क्रम में यूजीजीई के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों को सही डिग्री वितरण करने, बीएड 2023-25 सत्र शीघ्र शुरू कराने, माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों के लिए फॉर्म भरने का काम जारी है, ऐसे म् सत्र विलम्ब होने पर कई छात्र उसमें आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं, जबकि अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश के समय भी कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
छात्र नेता सह युवा मोर्चा के जिला सचिव मंजित हासदा ने विधार्थियो को हो रही इन गंभीर समस्याओं को लेकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की माग करते हुए ऐसा नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनातन पिंगुआ ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय का एकेडमिक सत्र लगभग आठ माह विलंब से चल रहा है. बीएड मेथड पेपर और यूजी जेनरिक पेपर की विसंगतयों को लेकर कई बार पत्राचार के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उसको लेकर टाल मटोल कर रहा है. पिंगुआ ने कहा कि विश्वविधालय प्रशासन इन समस्यायों को गंभीरता से ले, अन्यथा वि विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर देंगे. इस मौके पर किशोर पोद्दार,गिलमान अनवर, विनोद कुमार, वीरेंद्र प्रधान, शिवम, जतिन आदि मौजूद रहे.