रामगोपाल जेना/चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के संयुक्त सुरक्षा दस्ते ने जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों द्वारा तैयार एक डंप का पता लगाते हुए वहां से भारी मात्रा में असलहे, विस्फोटक एं अन्य सामान बरामद किये हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के डंप को नष्ट करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बरामद विस्फोटकों को भी वहीं नष्ट करा दिया है.
बताते चलें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी वन क्षेत्रों में जिला पुलिस के साथ कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दस्ते नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान टोंटो थाना क्षेत्र में अभियान चला रहे सुरक्षा दस्ते को नक्सलियों द्वारा क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा दस्ते ने टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम सरजमबुरू, जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया.
सुरक्षा दस्तों का प्रयास रंग लाया एवं उन्हें पहाड़ी जंगल के बीच नक्सलियों द्वारा तैयार एक डंप का पता चला जहां से दस्ते ने मैगजीन सहित एक पिस्टल, 7 बॉक्स पैक्ड विस्फोटक, 5 इलेक्ट्रिक एवं 250 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 10 कार रिमोट, 20 रिमोट बैटरियां, 7 प्लास्टिक कंटेनरों में भरा विस्फोटक, एक कटर मशीन, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर, स्टील के 35 टिफिन, एक बंडल कार्डेक्स, 30 स्विच मैकेनिज्म, नक्सली दस्तावेज एवं कागजात के साथ ही दैनंदिन उपयोग के कई सामान भी बरामद किये.
सुरक्षा बलों ने इसके बाद डंप को ध्वस्त कर दिया, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से बरामद विस्फोटकों को भी वहीं नष्ट करा दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी रहेगा.