चक्रधरपुर: कराईकेला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया के घर अड़की थाना के हरदलामा थाना जिला खूंटी में कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार को चस्पा किया है. यह कार्रवाई कराईकेला थाना कांड संख्या 13/23 के अलावा कांड संख्या 15/24 एवं 17/24 को लेकर की गई है. उक्त कांड नक्लसी प्रभात मुंडा समेत अन्य नक्लसी घटना में शामिल होने नक्सली हिंसा करने व विस्फोट सामग्री का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में प्रभात मुंडा काफी दिनों से लगातार फरार चल रहे हैं. मौके पर कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने नक्सली के परिजनों से अपील किया कि प्रभात मुंडा को जल्द से जल्द कोर्ट में उपस्थित करें. मौके पर पुलिस के अलावा पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल उपस्थित थे.