रामगोपाल जेना,चक्रधरपुर:8 मार्च को चक्रधरपुर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन होगा. जिसको लेकर तैयारियां शुरु की गई है.
श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव चक्रधरपुर के मुनिबाबा धर्मशाला प्रांगण में आयोजित होगा. आठ मार्च सुबह 8 बजे हनुमान मंदिर नया बस स्टैंड से निशान यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा शहर के मेन रोड, भगत सिंह चौक, बाटा रोड, पवन चौक होकर मेन रोड होते हुए मुनीबाबा धर्मशाला पहुंचेगा. यात्रा में पीला वस्त्र में महिला व पुरुष समेत बच्चे शामिल होंगे.
वहीं संध्या 7 साढ़े सात बजे से दिव्य ज्योति, फूलों की होली, अलौकिक श्रृंगार, फाग रास तथा छप्पन भोग का आयोजन होगा. उसके बाद अभिषेक सिंघल धनबाद, महेश म्यूजिकल ग्रुप राउरकेला, निखिल श्याम राजनांदगांव, श्वेता कौशिक कोलकाता द्वारा बाबा श्री श्याम का भजन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन रंग रसिया श्याम मंडल द्वारा किया जाएगा.