चक्रधरपुर : मनोहरपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के उंधन चौक में चोरी के मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे पेशेवर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम शुभम महतो बताया है, जो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलडीहा निवासी जगदीश महतो का पुत्र है.
मनोहरपुर पुलिस ने इस संबंध में बताया है कि आज वरीय पुलिस अधिकारियों के माध्यम से चोरी के मोबाइल बेचने के लिए शुभम महतो नामक पेशेवर चोर के उंधन चौक के पास किसी का इंतजार करने की गुप्त सूचना मिली. इसके आलोक में थाना पुलिस की टीम उंधन चौक पहुंची, जहां पुलिस टीम को देखते ही एक युवक वहां से भागने लगा. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने भाग रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ा, जिसने गहन पूछताछ में बताया कि उसका नाम शुभम महतो है, जो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ही महुलडीहा गांव के दलकी टोला का निवासी है. गिरफ्तार शुभम ने पुलिल की पूछताछ में स्वीकार किया कि कुछ दिन पूर्व मनोहरपुर एवं ओड़िशा के बिसरा क्षेत्रों से कुल 7 मोबाइल फोन चोरी किये हैं, जो उसके घर एवं मोबाइल दुकान में रखे हुए हैं.
इसके बाद पुलिस ने शुभम की निशानदेही पर चोरी के सारे मोबाइल फोन बरामद कर लिये गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुभम एक पेशेवर चोर है, जिसके खिलाफ मनोहरपुर सहित अन्य कई थाना क्षेत्रों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि शुभम महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.