रामगोपाल जेना/चक्रधरपुर : नकटी पंचायत के कंसारा मंदिर परिसर में रविवार को कंसारा मेले के उपलक्ष्य में मां रासमुनि इंटरप्राइजेज के सौजन्य से ठंडे शरबत एवं महा भण्डारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा कि यहां महा भण्डारे का आयोजन होने से सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं को भोग, खिचड़ी का सेवन करने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि यहां कंसरा मंदिर में पूजा करने तथा मेला देखने दूर-दूर से लोग आए हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों को भोजन एवं पानी देना बहुत ही पुण्य का काम है. उन्होंने मेला कमेटी को बधाई देते हुए उन्हें इसी तरह पारोपकारी कार्य तथा जनसेवा करते रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ऐसे आयोजनों में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
इस अवसर पर दूर दूर से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात महा भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील लागुरी, मंत्री बंकिरा, साहू गगराई, हरिचरण गगराई, यदु चांपिया, जितेंद्र सांडिल, मछुआ गगराई, हरिचरण गगराई, साकारी चांपिया, कृष्णा सांडिल आदि लोग मौजूद थे.