चक्रधरपुर: चक्रधरपुर की मुनी बाबा धर्मशाला प्रांगण में होने वाले श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई. निशान यात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथों में भगवा निशान लिए हुए थे. सभी गाजे-बाजे के साथ बाबा श्याम के जयकारे लगाते चल रहे थे. श्रद्धालु भगवा कपड़े व पगड़ी पहने हुए थे. बाबा श्याम के भजन वातावरण में भक्ति का संचार कर रहे थे. महिला श्रद्धालुओं में ज्यादा उत्साह देखा गया.
निशान यात्रा शहर के न्यू बस स्टैंड हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई. यात्रा पुराना रांची रोड, बाटा रोड, रांची-चाईबासा रोड होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर मुनी बाबा धर्मशाला प्रांगण पहुंची.श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में मुनी बाबा धर्मशाला प्रांगण में शनिवार की शाम भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है. धनबाद के भजन गायक अभिषेक सिंघल, कोलकाता की भजन गायिका श्वेता कौशिक, राजनांदगांव के निखिल श्याम व राउरकेला के महेश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार श्याम बाबा को समर्पित भजनों की प्रस्तुति देंगे.