कोल्हान /मनोहरपुर : सोमवार को मनोहरपुर में श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में श्याम महोत्सव सह निशान शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर निशान शोभा यात्रा गणेश मंदिर परिसर से निकाली गयी. वहीं मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग एवं मुख्य बाजार से होते हुए संत नरसिंह आश्रम पहुंच कर निशान शोभा यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने श्याम बाबा की जयकारे लगाए. साथ ही श्याम बाबा के धार्मिक भजनों पर जम कर नृत्य व संगीत का जमकर आनंद उठाया.
इस मौके पर मुख्य आयोजनकर्त्ता बसंत हरलालका एवं समिति के वरिष्ठ सत्यनारायण हरललका, चंडी प्रसाद हरलालका, राजेश हरलालका, मुकेश हरलालका पिंटू, शरद हरलालका, दिनेश शाह, बसंत हरलालका, दिलीप अग्रवाल, गोपाल बगड़िया, अमर हरलालका, राकेश खोवाल, शिवम थेबेड़िया, मुरारी अग्रवाल, लाला अग्रवाल, मंजू हरलालका, सरला हरलालका, निशु हरलालका, सविता अग्रवाल, अंशु बगड़िया, चंचल साह, किरण साह, सुनीता साह समेत काफी संख्या में श्याम बाबा के भक्तगण उपस्थित रहे.