चाईबासा: मागे पर्व के अवसर पर मसकल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित सात किलोमीटर दूरी की क्रॉस कंट्री दौड़ में खूंटपानी प्रखंड के भोया के सनी ईचागुटू ने 20 मिनट 23 सेकंड का समय लेकर लगातार दूसरे साल प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं खूंटपानी प्रखंड के ही तोरसिंदरी के सामु हेम्ब्रम द्वितीय और सदर प्रखंड के टेकराहातु निवासी राजेश सावैयां तृतीय स्थान पर रहे. दौड़ में बलभद्र सिदू,बागुन हेम्ब्रम,महेंद्र देवगम,घनश्याम देवगम और राजेश बोदरा क्रमशः चौथे,पांचवें, छठवें और आठवें स्थान प्राप्त कर सांत्वना पुरस्कार के विजेता बने.
सुबह दौड़ की शुरुआत सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सह कमारहातु के जतरा दिउरी सोनाराम देवगम ने झंडी दिखाकर किया. मौके पर पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, कैप्टन भीम सिंह देवगम, सोमय देवगम, कृष्णा देवगम, सुरजा देवगम, तुराम देवगम, अर्जुन देवगम, धर्मेन्द्र देवगम, सिंगराय देवगम, कृष्णा पाड़ेया, सालुका देवगम, अभय चंद्र देवगम, मंगल तियू, साउ देवगम आदि उपस्थित थे.