रामगोपाल जेना / चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव ने शिरकत किया. गांव पहुंचने पर आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव का स्वागत किया गया. साथ ही झामुमो के युवा नेता अमर सिंह बोदरा का भी स्वागत किया गया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी छऊ के कई प्रसिद्ध कलाकार हैं और क्षेत्र में लगातार छऊ का आयोजन होता आ रहा है. उनके तरफ से हर संभव आयोजन समिति को सहयोग भी होता रहा है.

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कला एवं सांस्कृतिक संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है. कला को संरक्षण देने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है और आगे भी यह जारी रहेगा. आयोजन समिति के दौराय हांसदा, जगन सिंह हांसदा समेत आयोजन समिति की टीम मौजूद रही.