Today News and LIVE Update 3 November : रायपुर: सुकमा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। डबल इंजन की सरकार डबल गति से बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, वे मारे गए हैं और आत्मसमर्पण किया है… नक्सली बौखलाहट में इस प्रकार के हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा।”
#WATCH रायपुर: सुकमा नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है। डबल इंजन की सरकार डबल गति से बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है, वे मारे गए हैं और आत्मसमर्पण किया है… नक्सली… pic.twitter.com/MCftbZd4iq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2024
आज मनाया जाएगा भाई दूज का त्योहार
Today News and LIVE Update 3 November कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन को भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सभी बहनें भाई को रोली और अक्षत का टीका करते हुए, उसकी लंबी उम्र और तरक्की की कामना करती हैं।
भाई दूज 2024 शुभ मुहूर्त
Today News and LIVE Update 3 November हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। भाई दूज का आज सबसे खास मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 22 मिनट तक है। इसके बाद राहुकाल शुरू हो जाएगा।
CM मोहन कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से करेंगे चर्चा
मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज वन विभाग की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 7 बजे सीएम हाउस में होगी। बांधवगढ़ में 10 हाथियों के मौत के मामले में सीएम अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। बैठक में वनराज्य मंत्री दिलीप अहिरवार समेत वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
बता दें कि 1 नवंबर को आपात बैठक बुलाकर अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए थे। वन राज्य मंत्री, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल और पीसीसीएफ को मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये थे। सीएम ने अधिकारियों से 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।