जमशेदपुर : ट्रेनों में बढ़ती पथराव की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन सख्त हो गया है. इसी कड़ी में टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास खरकई रेलवे ब्रिज के नजदीक बीते दिसंबर में वंदे भारत एक्सप्रेस (20892 डाउन ब्रह्मपुर) पर हुए पथराव मामले में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. सरस्वती पूजा के दिन आरपीएफ ने आरोपी मो. जहीर उर्फ़ देवा (35) को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश मोहन के नेतृत्व में आरोपी की शिनाख्त को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी का निवासी है. उसका घर रेल लाइन के किनारे है, जहां वह साथियों संग अड्डाबाजी, शराब और जुए में लिप्त रहता था. घटना के समय भी वह जुआ खेल रहा था और पैसे हार गया था. गुस्से में आकर उसने पटरियों से पत्थर उठाकर गुजर रही वंदे भारत ट्रेन पर फेंक दिया, जिससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. गिरफ्तारी के बाद आरपीएफ ने आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है. रेलवे प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है.