जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के फायर ब्रिगेड के कमेटी मेंबर शहनवाज खान के कमेटी मेंबर के पद और जेडीसी चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. उनके इस्तीफे की खबर को जानने के बाद यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर अध्यक्ष ने मैनेजमेंट के समक्ष जोरदार तरीके से उठाने की बात कहीं है. उन्होंने कहा है कि इस्तीफा उनको मिला है, लेकिन वे इस्तीफा को मंजूर नहीं किये है. मजदूर हितों को लेकर शहनवाज खान ने इस्तीफा दिया है. मैनेजमेंट के स्तर पर उनकी बातें अगर नहीं सुनी जा रही है या सकारात्मक पहल नहीं हो रही है तो वे खुद इसमें हस्तक्षेप करेंगे और मसले का हल निकालेंगे. उन्होंने कहा है कि वे इस मसले पर मैनेजमेंट के आला अधिकारी से बात करेंगे ताकि मजदूरों की समस्याओं का निराकरण हो सके. कमेटी मेंबर हमेशा मजदूर हित में काम करते है. जब मजदूर हित में काम नहीं हो पाता है तो मजदूरों का दबाव होता है. हम समझ सकते है उनकी पीड़ा क्या है. हम जरूर खुद मसले में हस्तक्षेप करेंगे.