जमशेदपुर : टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए प्रबंधन द्वारा रेड रिस्क एरिया का अध्ययन कराया जा रहा है. इस दिशा में ज्यादा काम किया जायेगा. शुक्रवार को टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने सेफ्टी एपेक्स कमेटी की अहम बैठक की. यह सेफ्टी की सर्वोच्च कमेटी है, जिसकी बैठक हर तीन माह में होती है. श्री नरेंद्रन ने यहां सारे एरिया से सेफ्टी की जानकारी ली.
इस दौरान कलिंगानगर, जमशेदपुर और मेरामंडली में हुई मौतों पर गंभीर चिंता जतायी और साफ तौर पर सभी को आदेश दिया कि किसी भी हाल में चेयरमैन से लेकर तमाम पदाधिकारियों का यह आदेश है कि रक्तरंजित स्टील ना बनायें, सेफ स्टील बनाया जाये. सेफ्टी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा. खास तौर पर वैसे प्लांट जिसका अधिग्रहण किया गया है, उसमें बदलाव लाया जाये.
इस बैठक में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु समेत कई यूनियनों के अध्यक्ष ने भी हिस्सा लिया, जिसमें वीपी सेफ्टी के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दी गयी. हर काम की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.