जमशेदपुर : टाटा स्टील के कभी सामाजिक चेहरा रहे गोविंद माधव शरण का बुधवार की शाम मौत हो गयी. उनकी मौत टीएमएच में इलाज के दौरान हुई. उनको एक मई को ब्रेन हैमरेज हो गया था. उसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था. बुधवार की शाम को उनका निधन हो गया. वे करीब 70 साल के थे. वे टाटा स्टील के अरबन सर्विसेज विभाग में प्रमुख के पद पर रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी चंद्रा शरण और बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. गोविंद माधव शरण 2017 में 34 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए थे.
उन्होंने वर्ष 1982 में टाटा स्टील के कम्प्यूटर सर्विस डिपार्टमेंट में बतौर एडमिनिस्ट्रेशन प्रशिक्षु ज्वाइन किया था. इसके बाद कम्प्यूटर सर्विस विभाग में मैनेजर, ग्रोथ शॉप एडीएम व टाउन एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्टी डिविजनल मैनेजर के रूप में काम किया. वर्ष 2008 में हेड कम्युनिटी डेवलमेंट व सीडी एंड एसडब्ल्यू विभाग में भी काम किया. वर्ष 2014 से वे स्पेशल प्रोजेक्ट हेड के रूप में काम कर रहे थे. वे सामाजिक सेवा से रिटायरमेंट के बाद भी जुड़े रहे जबकि वे रंग और कला मंच से भी काफी समय तक जुड़े रहे. पत्नी चंद्रा शरण भी टाटा स्टील की अधिकारी थी. उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट में 27 जून को होगा.