जमशेदपुर : टाटा कमिंस के कर्मचारियों को गंभीर रुप से बीमार होने अब 90 दिनों का वेतन के साथ छुट्टी मिलेगी. इसको लेकर एक समझौता पर शुक्रवार को हस्ता3र किया गया. यह समझौता एक जुलाई से लागू होगा. समझौता पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड अजितेश मोंगा, जीएम भीकम सिंह, दीपेश चायुलिया तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष दीप्तेंदू चक्रवर्ती, महामंत्री सुमित कुमार समेत सभी पदाधिकारी व कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर किया.

समझौता के तहत 18 बीमारियों की सूची तय की गयी है. इन बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को कंपनी के प्रावधान के तहत मिलनेवाले किसी प्रकार का अवकाश लेना नहीं होगा. तीन माह तक कंपनी पूर्ण वेतन के साथ छुट्टी देगी. इस मुद्दे पर शुक्रवार को प्रबंधन तथा यूनियन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हो गया. यह समझौता 1 जुलाई से लागू होगा. कंपनी में यह प्रावधान पिछले एक वर्ष से अधिकारियों के लिए लागू है. यूनियन ने कर्मचारियों के लिए भी इस प्रावधान को लागू करने के लिए प्रबंधन से बात की.