Thama: दोस्तों 2025 में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त और शानदार फिल्में देखने को मिलेंगे अगर आप मार्बल जिसे मूवी के फैन है तो आपको पता होगा कि मार्बल में अलग-अलग यूनिवर्स से सारे मूवी जुड़ी हुई है। जिसमें आपको सभी मूवी एक दूसरे मूवी सेंटर लिंक देखने को मिलेगा। और ठीक उसी तरह से बॉलीवुड भी अपना बॉलीवुड दुनिया का एक यूनिवर्स बनने जा रहा है।
Stree और Bhediya का कनेक्शन
जैसा कि हमने स्त्री और भेड़िया मूवी को दिखा दोनों ही मूवी काफी कमल के और जबरदस्त थे लेकिन मजा तो तब आया जब स्त्री 2 मूवी रिलीज हुआ और उसमें हमें भेड़िया देखने को मिला जिससे हमें यह पता चला कि यह बॉलीवुड की तरफ से एक जबरदस्त सीरीज लॉन्च होने जा रहा है। जिसमें काफी ज्यादा मजा आएगा और अब हम सभी के सामने लॉन्च हुआ थम मूवी का एक छोटा सा अनाउंसमेंट।
Thama मूवी के बारे मे
दोस्तों थाना मूवी का अनाउंसमेंट यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हमें यह पता चलता है कि इस मूवी में हमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदांना देखने को मिलेंगे। इस मूवी में आयुष्मान खुराना एक वेयर वुल्फ का रोल करेंगे यहां पर जानकारी के मुताबिक पता चलता है कि इस मूवी में काफी ज्यादा के साथ-साथ लव स्टोरी भी देखने को मिलेगा। इस मूवी में हमें भेड़िया देखने को मिल सकता है जो इन सभी को रोकने के लिए इंट्री लेगा।
Bhediya 2 जल्द ही होगा रिलीज
जब हमने वीडियो मूवी देखा था तो एक सीन था जिसमें वरुण धवन अपने दोस्त को बता रहा था कि दिल्ली में कोई जानवर आया है जो लोगों के गले में दांत कटकर जान से मार रहा है। और शायद हो सकता है कि यह Thama मूवी के बारे में बात की जा रही हो जिसमें वरुण धवन भेड़िया के रूप में आयुष्मान खुराना को रोकने के लिए आएगा। और इससे हमें पता चलता है कि भेड़िया 2 मैं काफी ज्यादा चीज देखने को मिलेगा, और शायद हो सकता है कि इसमें कृति सनों को भी जिंदा कर दिया जाए।