देश में आमतौर पर 30 की उम्र में लोग अपने कमाई के साधन से जुड़ जाते हैं। कई लोग बिजनेस करते हैं तो कुछ लोग नौकरी में चले जाते हैं। अगर आप भी इस उम्र में है और कमाई करने लगे तो आपको फाइनेंशियल प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि आपको अभी से यह निवेश करने की प्लानिंग पैसों की किल्लत से दूर कर देगी। आज हम बता रहे हैं कैसे रिटायरमेंट प्लानिंग में म्यूचुअल फंड्स से करोड़ों का फंड बना सकते हैं।
आज के समय में लोगों के लिए कई निवेश ऑप्सन मिल गए है। हालांकि आप को अगर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करनी है, तो ऐसी स्कीम में पैसा लगाए, जिमें करोड़ों का फंड बन सकें, इस काम में आप को म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी शुरु करना अच्छा विकल्प है। शेयर मार्केट से जुड़ी स्कीम में मोटा रिटर्न मिलता है।
म्यूचुअल फंड्स निवेश बनाएगा करोड़पति
अगर अपने निवेश कर करोड़ों का फंड बनाना है, तो यहां पर म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी शुरु कर सकते हैं। जिसमें आप को रिस्क प्रोफाइल और समय के हिसाब से अलग-अलग एसेट क्लास में पैसा लगाने को मिलता है। जिससे यहां पर जितनी जल्दी शुरुआत करते हैं और अपने पैसों को सही जगह निवेश करते हैं, तो आप करोड़ों रिटायरमेंट फंड तैयार कर सकते हैं।
निवेश के लिए ये हैं म्यूचुअल फंड्स
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स- लोगों के लिए इक्विटी फंड्स एक बढ़िया ऑप्शन हैं क्योंकि यह फंड हाउस अपने पैसों को स्टॉक्स में निवेश करते हैं और लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। जिससे यदि आपकी रिटायरमेंट में 10 साल या उससे ज्यादा का समय है, तो इक्विटी फंड्स में आप निवेश कर सकते हैं।
हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स- निवेश कर अपने पैसों को ग्रो करने के लिए हाइब्रिड फंड्स अच्छा तरीका है, जिसमें इक्विटी और डेट, बॉन्ड्स आदि का कॉम्बिनेशन होते हैं। यहां जोखिम कम करने में मदद करते हैं और बैलेंस बनाए रखते हैं। आप का निवेश सुरक्षित रहता है।
डेट फंड्स म्यूचुअल फंड्स- जैसे-जैसे लोगों का रिटायरमेंट करीब आता है, तो निवेश कर रिस्क लेना सही नहीं होता। ऐसे में डेट फंड्स सबसे सुरक्षित ऑप्शन होते हैं। जिससे आप के लिए यहां पर पैसा लगाना उचित होगा।
रिटायरमेंट प्लानिंग रखें इन बातों का ध्यान
- आप अपने रिटायरमेंट पर कितना पैसा चाह रहे है,तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप को इस समय ऑनलाइन रिटायरमेंट कैलकुलेटर ऑप्सन मिल जाता है।
- आप जल्दी आप निवेश की शुरुआत करेंगे,तो मोटा फायदा होगा। एसआईपी में छोटी रकम से भी निवेश करें, तो लंबी अवधि में बड़ा फंड बन जाएगा।
- एक बार आप एसआईपी शुरु कर दें तो इसमें साल भार में 10 % राशि बढ़ाते जाएं, जिससेरिटायरमेंट फंड तेजी से बनेगा।
- भूलकर भी ये गलती मत करें आप पूरा पैसा एक ही जगह ना लगाएं। इसे इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे फंड में लगाए, जिससे रिटर्न मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।