जमशेदपुर:सिंहभूम चैम्बर अपना 75वां वर्ष पूरा कर प्लेटिनम जुबिली वर्ष मना रहा है तथा व्यवसायी उद्यमी के हित में और अधिक तत्परता के साथ कार्य करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. चैम्बर हमेशा से ही व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य के साथ ट्रेड फेयर का भी आयोजन चैम्बर के द्वारा महिला, कुटीर एवं छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये किया जाता है. प्लेटिनम जुबिली वर्ष पर चैम्बर इस ट्रेड फेयर के स्वरूप को नये कलेवर में मानसून ट्रेड फेयर के नाम से 21 एवं 22 जून, 2025 को चैम्बर भवन में आयोजित करने जा रहा है.उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि इस ट्रेड फेयर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चैम्बर द्वारा लगातार स्थानीय कारोबार को प्राथमिकता देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.
इस फेयर में न सिर्फ लोगों को स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुएं मिलेंगी अपितु शहर की महिलाओं द्वारा घर में तैयार किये गये वस्त्र, आचार-पापड़, कृत्रिम ज्वेलरी एवं अन्य उत्पाद देखने को मिलेंगे. इस आयोजन को आम लोगों तक पहुंचाने एवं सफल बनाने हेतु चैम्बर पूरी तैयारी कर रहा है. चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देना चैम्बर का मुख्य उद्देश्य है. इस हेतु चैम्बर द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंहभूम चैम्बर द्वारा मानसून ट्रेड फेयर 2025 का आयोजन 21 एवं 22 जून को चैम्बर भवन में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्यापार का ट्रेड बदल रहा है. शहर की महिलाएं भी अपने छोटे प्रकल्पों के द्वारा व्यवसाय कर धनोपार्जन कर रही है. ऐसी महिला उद्यमियों में जोश और जज्बा है परंतु उन्हें अपने उत्पादों के विक्रय हेतु कोई सशक्त बाजार नहीं मिलता.
ऐसी उद्यमी महिलाओं एवं स्थानीय कारीगरों को इस त्योहारी सीजन में एक बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास है मानसून ट्रेड फेयर.मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि मानसून ट्रेड फेयर हेतु स्टॉल होल्डरों को आमंत्रित किया जा रहा है. जिन्हें स्टॉल आरक्षण कराना है वे चैम्बर कार्यालय में आकर भी अपने स्टॉल आरक्षित करवा सकते हैं.चैम्बर के अन्य पदाधिकारी मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया एवं मॉनसून ट्रेड फेयर की संयोजक श्रीमती सुमन नागेलिया ने भी कहा कि प्लेटिनम जुबिली वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे मॉनसून ट्रेड फेयर एक अलग रूप में आयोजित होगा.