Shark Tank Business Ideas: इस समय शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन चल रहा है लेकिन इसके पिछले सीजन में भी बहुत सारे बिजनेस आइडिया हमें देखने को मिले थे। यहां पर आज हम शार्क टैंक इंडिया के पिछले सीजन में आए 5 ऐसे स्टार्टअप के बारे में बात करेंगे जिनको बहुत ही अच्छी फंडिंग हासिल हुई और इनका बिजनेस आइडिया सभी को बहुत पसंद आया। आप भी उनके बिजनेस आइडिया से इंस्पायर हो सकते हैं।
नीचे कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं जिन्होंने शार्क टैंक इंडिया में आकर अच्छी जगह बनाई। चलिए उनके बारे में जानते हैं…
Snitch
शार्क टैंक इंडिया में आया आया यह एक फास्ट फैशन ब्रांड इसको 300 करोड रुपए की वैल्यूएशन मांगी गई थी। लेकिन यहां पर 100 करोड़ की वैल्यूएशन इन्हें मिली थी और 1.5 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट इसमें किया गया था। इस स्टार्टअप की कपड़ों की क्वालिटी और फैशन का स्टाइल देखकर सभी शार्क बहुत ज्यादा खुश हुए थे और इस कंपनी ने पहली बार सिर्फ शार्क टैंक इंडिया में ही फंडिंग उठाई थी।
Nasher Miles
यह कंपनी और स्टार्टअप अलग-अलग प्रकार के डिजाइनर बैग बनाने के लिए शार्क टैंक इंडिया में पॉपुलर हुआ। कई बार ऐसा होता है कि एयरपोर्ट पर अपने बैग की पहचान करने के लिए उसे पर धागा बांधना पड़ जाता है या फिर कोई पहचान का चिन्ह बनाना होता है। लेकिन यह कंपनी अपने प्रत्येक बैग को 100 से भी ज्यादा अलग-अलग रंगों में बनती है जिसकी वजह से किसी भी अपने बैग को पहचानने में दिक्कत नहीं होती है। यह स्टार्टअप शार्क टैंक इंडिया में 200 करोड रुपए की वैल्यूएशन हासिल करने में कामयाब हुआ था। 1.5 फीसदी इक्विटी के बदले में इसको 3 करोड रुपए की डील मिली थी।
Canvaloop Fibre
कैनवालूप उपनाम का यह स्टार्टअप एग्रीकल्चर में जितने भी वेस्ट प्रोडक्ट बनते हैं उनकी मदद से यार्न और ऊन बनता है। यह एक बायोमटेरियल साइंस कंपनी मानी जाती है जो विभिन्न प्रकार की फसल जैसे तिलहन के तने, अनानास के पत्ते, केला, हेंप आदि की मदद से ऊन बनती है और इसी ऊन का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के कपड़े बनाए जाते हैं। इस कंपनी के फाउंडर ने दावा किया था कि दुनिया भर में सिर्फ 3 ही इस प्रकार की कंपनी काम करती है। 4% इक्विटी के बदले में कंपनी को 2 करोड रुपए की फंडिंग मिली थी।
Littlebox
यह एक अपैरल स्टार्टअप है जिसको लेकर सभी शार्क आपस में भिड़ गए थे। इसी स्टार्टअप को शार्क टैंक इंडिया में 30 करोड़ की वैल्यूएशन मिली थी और सभी शार्क ने 2.5 फीसदी इक्विटी हासिल की थी। कंपनी को इसके बदले में 75 करोड रुपए मिले थे इस स्टार्टअप के प्रोडक्ट लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए थे।
Jewelbox
शार्क टैंक इंडिया में आया यह स्टार्टअप डायमंड से ज्वेलरी बनता है। अपने डायमंड यह है खुद ही लैब में तैयार करते हैं। भले ही इनके हीरे नकली होते हैं लेकिन असली और नकली में फर्क करना बहुत मुश्किल होता है। जिस असली हीरे की कीमत ₹400000 होती है वही इस स्टार्टअप के द्वारा सिर्फ ₹50000 में भेजा जा रहा है। इसी वजह से उनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। शार्क टैंक इंडिया में इनको 6% इक्विटी के बदले में 2 करोड रुपए मिले थे।