SC ST OBC Scholarship Yojana 2025: भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं और ऐसे में बात की जाए छात्रों के तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आने वाले मेधावी छात्रों को सरकार ने ओबीसी, एससी-एसटी स्कॉलरशिप 2025 योजना की शुरुआत की है। इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और तकनीकी क्षेत्र में पढ़ाई करने की चाह रखने वाले छात्रों को भारत सरकार की तरफ से 48000 रुपए तक की स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की जाती है।
आज हम आपको अपने इस लेख में SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 के अंतर्गत कौन-कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं? एवं इसके अंतर्गत और कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया काफी महत्वपूर्ण है? और आप अपना आवेदन कैसे करेंगे? इन सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाले हैं। इसीलिए किसी भी जानकारी को इग्नोर ना करें और इसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 :Overview
आर्टिकल का नाम | SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 |
आर्टिकल का प्रकार | स्कॉलरशिप |
स्कॉलरशिप का नाम | ओबीसी, एसटी-एससी स्कॉलरशिप 2025 |
किसके द्वारा शुरू की गई है | केंद्र सरकार के द्वारा |
स्कॉलरशिप के लाभार्थी | दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए |
स्कॉलरशिप की सहायता राशि | 48000 रुपए तक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया |
आधिकारिक वेबसाइट |
SC ST OBC Scholarship Yojana क्या है?
भारत सरकार की तरफ से ओबीसी, एससी-एसटी की श्रेणी में आने वाले मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 के अंतर्गत दसवीं में काम से कम आपको 75% अंक लाने होंगे और उसके बाद आपकी न्यूनतम उम्र आगे की पढ़ाई करने के लिए 30 वर्ष या फिर इससे कम होनी चाहिए। अगर आप इन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर रहे हैं, तो आप इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं।
10वीं की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए आपको सरकार की तरफ से 25000 रुपए की स्कॉलरशिप सहायता मिलेगी, वहीं अगर आप किसी भी प्रकार का डिप्लोमा करते हो तो आपको सरकार की तरफ से 35000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को 40000 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत 48000 की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं बिजनेस और तकनीकी क्षेत्र में कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से 50% सीट रिजर्वेशन की सुविधा भी इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार के तरफ से प्रदान की जा रही है।
SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 की राशि
इसके लिए सबसे पहले तो आपको एनएसपी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वहां पर आवेदन फार्म प्राप्त होगा और आपके आवेदन फार्म में यह बताना होगा कि 10वीं के बाद आगे करना चाहते हो, तो उसके लिए आपको अपना आवेदन करना है और फिर 25000 रुपए की स्कॉलरशिप सहायता राशि प्राप्त करना है।
वहीं अगर आप 10वीं के बाद कोई ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको वहां पर आवेदन फार्म में इसकी जानकारी देनी है और फिर आपको 40,000 रुपए की स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी। अब अगर आप कोई पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहते हो, तो ऐसे में आपको इसकी जानकारी भी आवेदन फार्म में देनी है और उसके बाद आपको 48000 रुपए की स्कॉलरशिप की राशि मिलेगी।
SC ST OBC Scholarship Yojana के लिए पात्रता?
- छात्र मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
- छात्र ओबीसी, एससी-एसटी की श्रेणी के अंतर्गत आने वाला होना चाहिए।
- छात्र की उम्र कम से कम 30 वर्ष या फिर इससे कम होनी चाहिए।
- यदि आप पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन करना चाहते हो, तो आपको कम से कम मैट्रिक कक्षा में 60% या फिर 75% के बीच अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।
- आवेदक छात्र एवं छात्राओं का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और इतना ही नहीं एनपीसीआई प्रक्रिया भी पूरी होनी चाहिए।
- इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत यदि ओबीसी के श्रेणी में आने वाला छात्र आवेदन कर रहा है, तो उसके परिवार की कुल वार्षिक कार्यक्रम कम से कम 1,50,000 रुपए होनी चाहिए या फिर इससे कम होनी चाहिए। वहीं अगर एससी-एसटी के श्रेणी के अंतर्गत आने वाला छात्र अपना आवेदन कर रहा है, तो उसके परिवार की कुल वार्षिक आय 2,50,000 रुपए या फिर इससे कम होनी चाहिए।
SC ST OBC Scholarship Yojana 2025 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज
- आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदन के दौरान आय प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी।
- छात्र का बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।
- आवेदन के दौरान छात्रा का दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो लगेगा।
- छात्र का ई- सिगनेचर भी लगेगा।
- अंतिम में छात्रों को स्थाई मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी आवश्यकता पड़ेगी।
OBC SC ST Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एनएसपी पोर्टल के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद वहां पर ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यहां पर हमने आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक से पॉइंट टू पॉइंट जानकारी दी है और आप उसे पढ़े एवं फॉलो भी करें।
- छात्रों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
- अब यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे और आपके वहां पर केवल दिखाई दे रहे न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आपको पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके लिए आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा और आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से एक-एक करके भर दीजिए।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको वहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड भी प्राप्त होगा। आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एनएसपी पोर्टल पर अपना लॉगिन कंप्लीट करें।
- पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद आपको वहां पर ओबीसी, एससी-एसटी स्कॉलरशिप 2025 का ऑप्शन या फिर लिंक मिलेगा और आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- अब यहां पर आप के सामने फाइनली आवेदन फॉर्म आ जाएगा और अब आपको स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए दिए गए आवेदन फार्म में जानकारी को एक-एक करके सही तरीके से भरना होगा।
- आवेदन फार्म में जानकारी भरने के बाद आपको आगे यहां पर जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे हैं, उन्हें भी एक-एक करके अपलोड कर देना होगा।
- आप इतनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपना आवेदन फार्म वहां पर सबमिट करना होगा और आपको इसके लिए वहां पर दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप इसका प्रिंटआउट निकाल करके अपने पास सुरक्षित रखें, यह आगे चलकर आपके काम में आएगा।