SBI vs IDBI: 444 दिनों की एफडी में कहां हो रही मोटी कमाई, जानिए

देश में सुरक्षित निवेश ऑप्शन में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है। लोग बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर कर अपने पैसों को सुरक्षित होकर कमाई करना चाहते हैं। अगर आप भी बढ़ती इकोनॉमी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यहां पर आप को जबरस्त एफ़डी की जानकारी लाए है, जिसमें निवेश करके मोटी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि हम यहां पर आप को दोनों बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम की जानकारी दे रहे है। जिसमें आप को ज्यादा कमाई करने का मौका मिले तो जरुर फायदा उठाएं।

दरअसल इस समय कई बैंक में कुछ विशेष अवधि में एफडी संचालित हो रही है, जिसमें एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी और IDBI उत्सव एफडी है। आप यहां पर कंपेयर रिपोर्ट पढ़ सकते हैं, जिसके बाद में जहां अच्छा ब्याद मिले तो एफडी में निवेश कर सकते हैं।

एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी

अपने ग्राहकों के लिए SBI अमृत वृष्टि एफडी संचालित कर रही है, जिसमें पैसा 443 दिनों के लिए निवेश किया जाता है। इसमें आम निवेशकों को 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत के दर से कमाई होती है। यहां पर मान लें कि अगर कोई आम नागरिक 5 लाख रुपये निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर 5 लाख 40 हजार 145 रुपये मिलते हैं। जिसमें रिटर्न के तैर पर 40 हजार 145 रुपये का फायदा होगा, अगर यहां पर कोई सीनियर सिटीजन 43 दिनों के एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करता है, तो यहां पर रिटर्न के तौर पर 43 हजार 230 रुपये का ब्याज मिलेगा।

IDBI उत्सव एफडी

IDBI बैंक भी एसबीआई की तरह 444 दिनों एफडी स्कीम संचालित कर रही है, जिसमें सामान्य निवेशकों को 6.85 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है और सीनियर सिटीजन को 7.35 प्रतिशत सालाना ब्याज से कमाई हो रही है। आम नागरिक ने अगर 5 लाख रुपये निवेश कर दिए तो 444 दिनों बाद उसे कुल 5 लाख 41 हजार 685 रुपये मिलेंगे।

जिसमें 41 हजार 685 रुपये रिटर्न के तौर पर कमाई होगी। यदि  सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे 44 हजार 720 रुपये का ब्याज मिलेगा।अगर कोई निवेश करने की सोच रहा है, तो यह एफडी स्कीम 30 सितंबर 2025 तक ओपेन है, जिससे कमाई करने के लिए अभी काफी समय मिल रहा है।

किस बैंक में एफडी कराना है सही ऑप्सन

 आप को बता दें कि SBI अमृत वृष्टि एफडी और IDBI उत्सव एफडी में मिल रहे ब्याज में कोई ज्यादा फर्क नहीं है, जिसमें IDBI उत्सव एफडी ब्याज अधिक मिल रहा है, जिससे निवेशक को 1000 से 1500 रुपये तक ज्यादा कमाई हो जाती है। निवेशकों के लिए दोनों बैंक भरोसेमंद है, जिससे आप का जहां पर खाता संचालित हो रहा है, तो निवेश कर कमाई कर सकते हैं।

Related Posts

Indiqube Spaces IPO इस दिन लेने जा रहा है मार्केट में एंट्री, मोटा मुनाफा कमाने के लिए खुलते ही एक्सपर्ट दे रहे है निवेश की सलाह

Indiqube Spaces IPO इस दिन लेने जा रहा है मार्केट में एंट्री, मोटा मुनाफा कमाने के लिए खुलते ही एक्सपर्ट दे रहे है निवेश की सलाह

Indiqube Spaces IPO को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्कप्लेस सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इंडीक्यूब...

Top Banks FD Return: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने का सोच रहे है तो इन 5 बैंक में करवा सकते है, मिलेगा 9% तक शानदार ब्याजदर

Top Banks FD Return: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने का सोच रहे है तो इन 5 बैंक में करवा सकते है, मिलेगा 9% तक शानदार ब्याजदर

Top Banks FD Return: अगर आप बाजार के उतार-चढ़ाव से बचते हुए अपनी बचत पर भरोसेमंद रिटर्न चाहते हैं तो...

Nippon India NFO: निप्पॉन इंडिया ने लॉन्च किया नया NFO, कम पैसों में मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करने का शानदार मौका 

Nippon India NFO: निप्पॉन इंडिया ने लॉन्च किया नया NFO, कम पैसों में मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करने का शानदार मौका 

Nippon India NFO: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ऐसे में बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों का...