SBI Mutual Fund NFO: देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी SBI Mutual Fund ने निवेशकों के लिए एक नया मौका पेश किया है।
इस बार कंपनी ने SBI Nifty100 Low Volatility 30 Index Fund नाम से नया ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह फंड उन लोगों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है जो शेयर बाजार में निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा उतार-चढ़ाव से दूरी बनाए रखना चाहते हैं।
8 जुलाई से खुलेगा सब्सक्रिप्शन
SBI Mutual Fund NFO में सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 8 जुलाई 2025 से होगी और यह 22 जुलाई 2025 तक खुलेगा। इसमें आप न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं।
इसके बाद आप 1 रुपये के मल्टिपल में और निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए डेली, वीकली, मंथली या एनुअल इनवेस्टमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा।
कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शामिल
यह स्कीम Nifty100 Low Volatility 30 Index को फॉलो करेगी। यानी इसमें उन 30 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल होंगे, जिनका पिछले एक साल में वॉलेटिलिटी सबसे कम रही है।
खास बात यह है कि जिस कंपनी के शेयर जितने कम उतार-चढ़ाव वाले होंगे, उन्हें इंडेक्स में उतना ही ज्यादा वेटेज मिलेगा। इससे निवेश को ज्यादा स्थिर माना जाता है।
फंड स्ट्रक्चर और रिस्क लेवल
SBI Mutual Fund NFO में 95% से 100% निवेश इसी इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में होगा। बाकी 5% तक सरकार के बॉन्ड्स, ट्रेजरी बिल्स या लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में लगाया जा सकता है।
हालांकि ज्यादातर निवेश इक्विटी में होने के कारण इसे रिस्कोमीटर पर ‘बहुत अधिक जोखिम’ (Very High Risk) कैटेगरी में रखा गया है।
फंड मैनेजर और कंपनी का दावा
इस फंड के मैनेजर विरल छड़वा होंगे, जो SBI Mutual Fund में दिसंबर 2020 से जुड़े हुए हैं। कंपनी के MD और CEO नंद किशोर के मुताबिक, यह इंडेक्स Nifty100 के मुकाबले कम रिस्क में बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
वहीं डिप्टी MD और जॉइंट CEO डीपी सिंह ने बताया कि लो-वॉलेटिलिटी स्टॉक्स बाजार की गिरावट में नुकसान को काफी हद तक कंट्रोल करते हैं।
किसके लिए सही है SBI Mutual Fund NFO
अगर आप लंबी अवधि में स्थिरता के साथ वेल्थ क्रिएशन चाहते हैं, तो SBI Mutual Fund NFO आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, किसी भी इक्विटी स्कीम में बाजार का जोखिम हमेशा बना रहता है, इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम सहनशीलता को समझना जरूरी है।
जरूरी सलाह
ध्यान रखें, यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है। निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले किसी विशेषज्ञ या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।