SBI Clerk Result Date: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित की गई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की ओर से जब भी रिजल्ट जारी किया जाएगा अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। हालांकि अब तक परिणाम घोषित होने की कोई निश्चित तिथि और समय नहीं बताया गया है।
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण जानकारी
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को कुल 100 अंकों का प्रश्नपत्र हल करना था जिसके लिए उन्हें 60 मिनट का समय दिया गया था।
परीक्षा में तीन प्रमुख विषयों इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही इसमें निगेटिव मार्किंग भी रखे गए थे यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर कुल अंक से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
फिलहाल रिजल्ट जारी नही हुआ है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही रिजल्ट जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीके से अपना रिजल्ट चेक कर पाएगे।
SBI क्लर्क रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद नए खुले पेज पर ‘SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मांगी गई लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन दबाएं।
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट को ध्यानपूर्वक देखें और डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7: भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा कौन हो सकता है शामिल
केवल वे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे वे ही मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। एसबीआई द्वारा प्रत्येक कैटेगरी में चयनित उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की कुल संख्या से लगभग 10 गुना होगी।
इसका चयन कुल प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसबीआई 13,735 जूनियर एसोसिएट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।
संभावित अपडेट के लिए जुड़े रहें
एसबीआई क्लर्क परीक्षा के रिजल्ट और अन्य अपडेट्स को सबसे पहले जानने के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट लिंक