सरायकेला : सरायकेला जिले के कांड्रा फुटबॉल मैदान में खड़े यात्री बस से बीती रात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली जिससे बस मालिक के साथ स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बस की खिड़की से अंदर घुसकर बैटरी चोरी की और बाहर खड़े अपने साथी को पकड़ाया. इस घटना में एक से अधिक चोरों की संलिप्तता जताई जा रही है. बस चालकों ने बताया कि इससे पहले भी बसों से जैक म्यूजिक सिस्टम, मेन रोड स्थित दुकानों में चोरी और कॉलोनी के घरों में चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक इन मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है. कांड्रा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और चोरों को पकड़ने में सफल होती है या नहीं.