सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत दावना पंचायत के मिर्गी गांव के एक मिट्टी और खपड़ा से बने घर में शनिवार को एक कोबरा सांप घुस गया. सांप को देखकर घरवालों में डर का माहौल बन गया. इसके बाद इसकी सूचना स्नेक कैचर राजा बारीक को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे राजा बारीक ने सांप को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.मिली जानकारी के अनुसार सिद्धेश महतो के घर की खपरैल छत में एक कोबरा सांप घुस गया. सांप की लंबाई करीब 4 फीट थी

घर के बाहर खेल रहे कुछ बच्चों ने सांप को छत में घूमता देखा और शोर करना शुरू किया. शोर गुल सुनकर घरवाले और आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और इसकी सूचना स्नेक कैचर को दी. सांप को रेस्क्यू करने पहुंचे राजा बारीक ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सांप खपड़ा, टाली और एसबेस्टस के बने तीन कमरों की छत पर घूमता रहा. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू के क्रम में सिद्धेश महतो के घर की छत के कुछ टाली और खपड़ा भी टूट गया है.