सरायकेला : सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा का शुभारंभ हुआ. क्षेत्र में सरस्वती पूजा का आयोजन न केवल शैक्षणिक संस्थानों में बल्कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों पर भी आकर्षक पंडाल बनाकर हर्षोल्लास के साथ किया जाता है. इस मौके पर कहीं-कहीं पूजा के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया जाता है.
सरायकेला नगर क्षेत्र में काशी साहू महाविद्यालय, एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय, नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय समेत सभी विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों में भक्ति व श्रद्धा के साथ विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. मां सरस्वती की पूजा के लिए बच्चे सुबह से तैयार होकर अपने विद्यालय पहुंचे और मां की पूजा-अर्चना कर पुष्पांजलि देते हुए मां से विद्या प्राप्ति का आशीर्वाद लिया. धर्मशाला रोड, कंसारी टोला, हेंसाहुड़ी व गेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है जहां विद्यार्थियों ने देवी की पूजा-अर्चना कर शिक्षित समाज निर्माण का संकल्प लिया.
सरायकेला के आसपास मानिक बाजार, गौरांगडीह, बड़ा कांकड़ा, साहेबगंज, धातकीडीह, नरायणपुर व चमारू समेत वभिन्न गांवों में सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया गया है. मानिक बाजार में बालक संघ एवं नवोदय संघ की ओर से मां सरस्वती की पूजा बड़े धूमधाम के साथ की जाती है. इस अवसर पर बालक संघ की ओर से बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है. वहीं नवोदय संघ की ओर से पांच दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.