सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र के राणी सती मंदिर मार्ग स्थित नवनिर्मित श्री राणी सती मंदिर में रविवार को श्री राणी सती दादी की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. इसके साथ ही मंदिर में विगत छह दिनों से श्री राणी सती दादी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहा यज्ञानुष्ठान भी संपन्न हो गया.
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन, रविवार को दादी जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं नामकरण संस्कार के पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति हुई. इस अवसर पर आयोजित यज्ञानुष्ठान के अंतिम दिन मंदिर परिसर में राणी सती दादी के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष कार्यक्रम में शामिल होकर प्राण प्रतिष्ठा एवं नामकरण संस्कार के गवाह बने.
नामकरण संस्कार के बाद मंदिर में भोग एवं आरती हुई, जिसके बाद महाप्रसाद वितरण अरंभ हुआ. मौके पर श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ मारवाड़ी समाज के सभी महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे.