सरायकेला: चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राजखरसावां- बड़ाबाम्बो रेलवे मार्ग पर कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक से पुलिस ने क्षत- विक्षत अवस्था में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुदासिंगी गांव के समीप रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 293/ 33 व 294/1 के बीच अप लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति की शव होने की सूचना ग्रामीणों ने आमदा ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोमवार सुबह ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा ने बताया कि क्षत- विक्षत अवस्था में शव होने के कारण पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.