सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के सीनी कांड्रा मार्ग पर मंगलवार सुबह पोल संख्या 396/S -10 के नजदीक रेलवे लाइन के ऊपर महिला की सिर और दोनों पैर कटा हुआ है. वहीं नजदीक में महिला के कुछ कपड़े पड़े हुए हैं. इसकी सूचना कांड्रा थाना को आर पी एफ प्रभारी द्वारा दी गई. सूचना पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, सीनी ओ पी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, कांड्रा थाना के ए एस आई दीप नारायण सिंह आदि पहुंच कर जांच में जुट गए हैं.