सरायकेला : मुहर्रम को लेकर सरायकेला- खरसावां पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए सामाजिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. जारी आदेश में किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष/धर्म/ समाज को ठेस पहुंचाने वाले संगीत/ गाने का प्रयोग करने की मनाही की गई है, ताकि सामाजिक सौहार्द न बिगड़े. किसी भी तरह की भ्रामक तथ्यहीन सूचना/ फोटो/ विडियो/ धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने, जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकालने एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देर्शो का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गई है. इसी तरह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं धार्मिक विद्वेष फैलाने/साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाने को दण्डनीय अपराध बताते हुए ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है. किसी भी प्रकार के ऐसे झंडे या प्रतीक चिह्न का प्रयोग नहीं करने की हिदायत भी दी गई है जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो, अन्यथा ऐसा करने वाले के विरूद्ध बीएनएस की धारा- 196/ 299 के तहत कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है.

ऐसे ही बिजली के तारों एवं पोल से उचित दूरी बनाकर रखने की हिदायत भी दी गई है ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके. साथ ही किसी भी अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर/ व्हाट्सएप्प नम्बर- 9798302486 पर देने या 112 नंबर पर सूचित करने को कहा गया है. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखे जाने का आश्वासन भी दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने जिले के आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आशा जताई है कि आम लोग मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएंगे. उन्होंने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है.