सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बीती रात खनन विभाग की टीम ने कांड्रा- चौका मार्ग पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयरन एवं बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की गई. इस दौरान किसी तरह के अवैध परिवहन का मामला नहीं पाया गया. इसी टीम ने तड़के सुबह 3:30 बजे ईचागढ़ थाना अंतर्गत वीरडीह नदी घाट पर छापेमारी अभियान चलाया.
इस क्रम में करीब 17500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया. इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है. बता दें कि अवैध बालू खनन, भंडारण व परिवहन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. यह कार्रवाई उसी कड़ी के तहत की गई है..