सरायकेला: भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश भर में बीते 15 जून से धरती आबा जन भागीदारी अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचने की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. जहां मूसलाधार बारिश के बाद भी लोग योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे. इसमें सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए और लाभुको के आवेदन प्राप्त किए गए.
कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगामी 30 जून तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद भी यदि कोई लाभुक किसी योजना से वंचित रह जाते हैं तो वह प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों के बीच सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस मौके पर सीडीपीओ सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.