सरायकेला: सरायकेला खरसावां के गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी और पेशे से सिविल मिस्त्री अफसर अली (39) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. शुक्रवार देर शाम में पुलिस ने शव को लावारिश अवस्था में पाया, जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. मृतक की बेटी ने बताया कि दिन में पिता का ही एक परिचित उनके घर आया था और पिता को अपने साथ ले गया था.
शाम तक उसके पिता घर नहीं आए तो उन्हें काफी चिंता हुई. खोजबीन के क्रम में पुलिस ने उन्हें हत्या की सूचना दी. इधर, घटना के बाद अस्पताल पहुंचेस परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अफसर अली को बदमाशों ने तीन गोली मारी है. एक गोली छाती में और दोनों तरफ कनपट्टी में एक-एक गोली मारी गई है. मृतक की पत्नी का नाम सलमा है, जो महीने से बाउन शुगर मामले में रांची जेल में बंद हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.