सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत गौरांगडीह के समीप शनिवार की रात करीब 8: 30 बजे एक बाइक के खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण बाइक सवार की मुंडाटांड़ पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव निवासी सुबल महतो (42) की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से सरायकेला की ओर से कांड्रा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गौरांगडीह के समीप उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे यह घटना घटी.