सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला दुगनी पुलिस लाइन के समीप एक बाइक और स्कूटी की आमने सामने की टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार संतोष कुमार महतो 41 एवं स्कूटी सवार रजनी टोपनो 36 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार महिला केजीबीवी राजनगर की खेल शिक्षिका है और पूर्वी सिंहभूम के परसुडीह में रहती है. गुरुवार की सुबह वह जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम जा रही थी

वहीं दूसरी ओर बाइक सवार संतोष कुमार महतो चांडिल प्रखंड के उमवि हाथीनदा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. वह गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए सरायकेला सदर अस्पताल आया था. वापसी के क्रम में दुगनी पुलिस लाइन के समीप उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही स्कूटी के साथ हो गयी. घटना में बाइक सवार के सिर में चोट आई है और उसके कंधे की हड्डी भी टूट गयी है. वहीं स्कूटी सवार महिला शिक्षिका के चेहरे पर गंभीर चोट आई है.