Samsung mobile software update for 6 years : दक्षिण कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से मोबाइल हैंग होने के चलते कस्टमर के नापसंद बनते जा रही थी। इसमें अन्य कंपनियों जैसे रेडमी, वनप्लस, पोको, ओप्पो, वीवो की फोन मार्केट में पकड़ बनाने लगे, जिस कारण सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी की मोबाइल बिक्री घटने लगे।
लेकिन दोस्तों अब सैमसंग कंपनी द्वारा अपने फोंस में 6 साल तक का लंबा सॉफ्टवेयर अपडेट देकर है होने की समस्या को खत्म कर रही है 6 साल तक अपडेट देकर कंपनी न सिर्फ अन्य कंपनियों को पीछे कर रही है बल्कि मार्केट पर पकड़ भी मजबूत बना रही है। अब सभी सैमसंग लवर 6 साल तक बिना किसी परेशानी के मोबाइल प्रयोग कर सकते हैं। सैमसंग अब 10000 से ऊपर के लगभग सभी फोंस में 6 साल तक का एंड्राइड अपडेट देगा।
पहले मिलते थे सिर्फ प्रीमियम फोंस में इतने OS अपडेट
लगभग 1 साल पहले तक सैमसंग अपने प्रीमियम हाई रेंज गैलेक्सी s24 तथा s25 सीरीज में ही 7 साल तक का एंड्राइड अपडेट देता था, इसके अलावा सैमसंग द्वारा अपने खुद के फोन गूगल पिक्सल में भी 7 साल तक अपडेट देता रहा है। चलिए नीचे उन सभी फोंस की लिस्ट को चेक करते हैं जिसमें 6 साल तक एंड्राइड अपडेट है तथा कीमत ₹15000 से स्टार्ट है।
इन सभी सैमसंग स्मार्टफोंस में मिलता है 6 साल तक का एंड्राइड अपडेट-
- Samsung Galaxy m16 5g
- Samsung Galaxy A56 5G
- Samsung Galaxy A36 5G
- Samsung Galaxy A26 5G
- Samsung Galaxy A16
- Samsung Galaxy A16 5G
नोट – इन सभी स्मार्टफोन में 6 साल तक one UI update, Android update Udate, security update दिए जाएंगे। नए सैमसंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां देखें।
1. Samsung Galaxy m16 5G
सैमसंग कंपनी द्वारा अपने सबसे चेहते कस्टमर के लिए बजट फोन Galaxy m16 5G को लॉन्च किया है । इस फोन में 6 साल तक सभी अपडेट मिलेंगे, इस फोन की कीमत 12499 से प्रारंभ होती है। इस फोन में, 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले आती है।
फोन में ताकत के लिए mediatek कंपनी का 6300 प्रोसेसर आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल में कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा एवं 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा है। बेहतरीन सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 25 वाट चार्जर के साथ 5000 मेगाहर्ट्ज की बैटरी आती है।
2. Samsung Galaxy A56 और A36 5G
सैमसंग गैलेक्सी A56 तथा a36 अभी पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है। इन दोनों फोंस की फीचर्स लगभग सेम है सिर्फ प्रोसेसर तथा कैमरा में अंतर देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी A56 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले तथा 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल में कैमरा तथा 12 mp अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
यह फोन वाटर रेसिस्टेंट के साथ आते हैं। यह 8GB रैम के साथ स्टार्ट होते हैं। इसमें सैमसंग का एक्सीनोस 1580 प्रोसेसर दिया है जो पर 4nm पर बेस्ड है। दोनों फोन 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएच बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि इन फोंस में AI के बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।
यह दोनों फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आते हैं साथ ही दोनों में indisplay फिंगरप्रिंट भी आता है। सैमसंग गैलेक्सी A56 की कीमत 43995 से प्रारंभ होती है। वहीं गैलेक्सी a36 5G कीमत 32999 से प्रारंभ होती है।