RPF SI Result Released: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम आखिरकार आज 3 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह परीक्षा 2 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी जिसके बाद 17 दिसंबर 2024 को इसकी आधिकारिक उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की गई थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा RPF SI परीक्षा के तहत कुल 452 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 384 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 68 पद आरक्षित थे।
आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक चली थी। इसके बाद कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का आयोजन दिसंबर माह में किया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद अगला चरण
अब परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PET/PMT) के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा की तिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, एसएमएस या ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
PET/PMT में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को उसी दिन दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: ‘RPF SI Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट की PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 4: इसमें अपना रोल नंबर खोजें।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए इस PDF का प्रिंटआउट निकाल लें।
स्कोर कार्ड और कट-ऑफ मार्क्स चेक करने की तिथि
अभ्यर्थी 6 मार्च 2025 से अपने स्कोर कार्ड और प्राप्त अंकों को चेक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके RRB पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।