Rath Yatra 2025: गरियाबंद। देवभोग में 124 साल से चली आ रही प्राचीन परम्परा का निर्वहन आज भी देवभोग में किया गया. जगन्नाथ मंदिर से भगवान आज बाहर निकले. कहा जाता है कि अपने भक्तों की पीड़ा हरने पतित पावन भगवान जगन्नाथ अपने मौसी के घर जाने के बहाने निकलते हैं. रथ में सवाल महाप्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. रथ खींचने से ग्रह दोष कटने की मान्यता है,इसलिए सैकडो श्रद्धालु रथ खींच कर उन्हें मौसी घर तक पहुंचाया गया. दुर्गा मंदिर में अस्थाई गुंडीचा मंदिर बनाया गया था. जहा भगवान का आत्मीय स्वागत किया गया.
पुरी में तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचे:9 दिन मौसी के यहां ठहरेंगे भगवान, दो दिन की रथ यात्रा में 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे
ओडिशा के पुरी में सालाना जगन्नाथ यात्रा का शनिवार को दूसरा दिन है। आज सुबह 10 बजे फिर रथयात्रा शुरू...