नयी दिल्ली: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ब्रिक्स संसदीय फोरम में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हुए. यह फोरम 3 से 5 जून तक ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित किया जाएगा. इस अंतरराष्ट्रीय संसदीय मंच में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर, लोकसभा सदस्य विवेक ठाकुर और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी भी शामिल हैं. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. विदित हो कि ब्रिक्स देशों की संसदों के बीच यह संवाद मंच वैश्विक शासन संरचना में सुधार और विकासशील देशों की आवाज को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जाता है.
ब्रिक्स संसदीय फोरम ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका पांच देशों के बीच संसदीय सहयोग, नीति-निर्माण में संवाद और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. इस वर्ष का फोरम बहुपक्षीयता, सतत विकास, वैश्विक दक्षिण के हित और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा. भारत ने ब्रिक्स मंचों पर सदैव रचनात्मक भूमिका निभाई है और संसदीय फोरम भी इस सहयोग का अहम हिस्सा है. हरिवंश सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी से यह अपेक्षा की जा रही है कि भारत लोकतांत्रिक मूल्यों, समावेशी विकास और वैश्विक शांति के मुद्दों पर अपना स्पष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा.