Magmax Nitro Men’s Running Shoes: क्या आप भी पूमा कंपनी के अब तक के सबसे प्रीमियम रनिंग शूज खरीदना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत के कारण खरीद नहीं पा रहे तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं बेस्ट EMI ऑफर पूमा कंपनी के Magmax Nitro Men’s Running Shoes पर, आपको बता दें
पूमा कंपनी के इन रनिंग शूज की ओरिजिनल कीमत आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर चेक करेंगे तो आपको ₹18000 से काम नहीं मिलेगा, क्योंकि बीमा कंपनी का यह सबसे प्रीमियम रनिंग शूज है जो की बेस्ट कंफर्ट और डिजाइनिंग के साथ आता है अगर आप भी इस जूते को सिर्फ 2118 रुपए की कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आज के इस शानदार आर्टिकल में आपको फुल प्रोसेस बताया जाएगा कि आप कैसे इस 18000 रुपए वाले जूते को 2118 रुपए में कैसे खरीद सकते हैं.
Puma का ₹18000 वाला जूता अब सिर्फ 2118 रुपए में
आपको बता दें बीमा कंपनी के यह रनिंग शूज हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल शूज है जो की क्वालिटी चेक है, इन रनिंग शूज में सोल पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है जो की रनिंग के लिए इन जूते को बेस्ट रनिंग शूज बनाते हैं, अगर आप भी काफी समय से पूमा कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम और सबसे कंफर्टेबल रनिंग शूज खरीदना चाहते थे लेकिन ज्यादा कीमत के कारण खरीद नहीं पा रहे थे, तो आपके लिए हम लेकर आ चुके हैं बेस्ट फाइनेंस प्लान.
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इन रनिंग शूज की ओरिजिनल प्राइस 18000 रुपए है Myntra प्लेटफार्म पर, अगर आप इन रनिंग शूज को सिर्फ 2118 रुपए की कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको अपनी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा क्रेडिट कार्ड के जरिए आप इन जूते को सिर्फ ₹2118 की मंथली किस्त पर खरीद सकते हैं.
जो कि आपकी 9 महीने की होगी और चौथे परसेंट का इंटरेस्ट लगेगा और आपको सिर्फ 1063 एक्स्ट्रा देने होंगे यह रनिंग शूज आपको सिर्फ ₹19000 के पड़ेंगे फाइनेंस प्लान पर, खरीदना चाहते हैं तो अपने किसी भी बैंक की क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए 9 महीना तक 218 रुपए की किस्त कटवा सकते हैं.