Best and Cheap Running Shoes: आज हम ऐसे तीन रनिंग शूज की बात करने वाले हैं जो की पूमा और एडीडास की रनिंग शूज से लगभग 95% तक सस्ते हैं. लेकिन यह काफी ज्यादा हल्के और प्रीमियम शज है. जो कि भारत में काफी ज्यादा खरीदे जा रहे हैं.
यदि आपका बजट कम है और आप कम बजट में ऐसा रनिंग शूज की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपका पैर दर्द ना करें और आपको ज्यादा कंफर्टेबल लगे, तो आपको यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए. बता दो इनमें से एक रनिंग शूज की तो कीमत मात्र ₹399 है.
Lakhni Touch 776 Navy
देसी कंपनी का यह रनिंग शूज इस समय काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इसमें आपको हाई लेवल का कंफर्टनेस देखने को मिलेगा और यह काफी ज्यादा हल्का जूता है, लखानी ने इस रनिंग शूज को खासकर एथलीट्स के लिए ही बनाया है इसको पहनने और भगाने के बाद आपके पैरों में कोई भी दिक्कत नहीं होगी. बता दो इस रनिंग शूज की कीमत मात्र 1599 है.
Lakhani Touch 747 Olive
लखानी का प्रीमियम शूज है जो की ओलिव ग्रीन कलर में आता है, जितना यह देखने में प्रीमियम लगता है उतना ही यह पहनने में भी प्रीमियम है, तो काफी ज्यादा हल्का और कंफर्टेबल है आप इसको अमेजॉन फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन सेविंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. लखानी का यह रनिंग शूज की कीमत आपको लगभग 1499 तक पड़ेगी.
Classic gold Star style new model sport running shoes
गोल्ड स्टार का यह रनिंग शूज इस समय एथलीट्स का मनपसंद बन चुकी है, इसकी कीमत मात्र ₹399 है और यह काफी ज्यादा कंफर्ट नेस के साथ आता हैं. यदि आपका बजट कम है और आप कम बजट में अच्छा रनिंग शूज खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है. 399 के हिसाब से इसमें आपको काफी ज्यादा कंफर्ट देखने को मिल जाएगा.