PAN 2.0: अगर अब तक आप पैन कार्ड को बस एक प्लास्टिक कार्ड समझते थे तो जरा ध्यान दीजिए। अब वही पैन कार्ड और भी स्मार्ट और सेफ हो गया है।
दरअसल, सरकार ने PAN 2.0 लॉन्च कर दिया है जिसमें अब आपका पैन कार्ड QR कोड के साथ आएगा और वह सीधा आपके ईमेल पर भी मिलेगा। इसका मतलब, अब हफ्तों तक कार्ड आने का इंतज़ार नहीं, सब कुछ फटाफट डिजिटल!
क्यों जरूरी है PAN 2.0
अब तक का पैन कार्ड यानी पुराना कार्ड फर्जीवाड़े और वेरिफिकेशन में मुश्किलों के चलते कई बार सवालों के घेरे में था। किसी की भी नकली कॉपी बना लेना आसान था। इसके अलावा कार्ड पर बहुत सीमित जानकारी ही होती थी, जिससे कई जगह वेरिफिकेशन में दिक्कत आती थी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN 2.0 तैयार किया है।
क्या खास है नए पैन कार्ड में
नए PAN 2.0 में सबसे बड़ा बदलाव है इसमें लगा QR कोड। जब आप इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के खास ऐप से स्कैन करेंगे तो आपके नाम, पिता के नाम, फोटो और डिजिटल सिग्नेचर समेत सारी डिटेल तुरंत सामने आ जाएगी।
इससे बैंक या कोई भी एजेंसी सेकंडों में वेरिफिकेशन कर सकती है और फर्जीवाड़ा होना नामुमकिन सा हो जाएगा।
कैसे मिलेगा नया QR कोड वाला पैन कार्ड?
अगर आप पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो अब आपको वही नया QR कोड वाला PAN 2.0 मिलेगा। इसके लिए आप ऑनलाइन NSDL (अब Protean) या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बस आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। फीस भारतीय पते के लिए करीब 107 रुपये और विदेश के लिए 1017 रुपये है। कुछ दिनों में आपका e-PAN ईमेल पर आ जाएगा और फिजिकल कार्ड डाक से घर पहुंचेगा।
पुराने पैन कार्ड धारक क्या करें
अगर आपका पैन कार्ड जुलाई 2018 से पहले का है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। वह अभी भी वैध है। लेकिन आप चाहें तो मामूली फीस देकर उसे नए PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं।
इसके लिए NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर ‘Reprint of PAN Card’ या ‘Correction’ ऑप्शन चुनकर नए QR कोड वाला कार्ड मंगाया जा सकता है।
क्या e-PAN भी मान्य है
जी हां, नया डिजिटल e-PAN भी आपके फिजिकल पैन की तरह पूरी तरह से वैध है। यह पासवर्ड से सुरक्षित PDF फाइल होती है जो हर जगह मान्य है। अगर आपने अपना पैन हाल ही में बनाया या अपडेट किया है तो आप इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है नया PAN 2.0
कुल मिलाकर, PAN 2.0 सिर्फ डिजाइन में बदलाव नहीं बल्कि आपके वित्तीय दस्तावेज को और सुरक्षित, पारदर्शी और पेपरलेस बनाने की एक बड़ी पहल है।
QR कोड से वेरिफिकेशन आसान होगा, फर्जीवाड़ा रुकेगा और आपका डेटा सेफ रहेगा। ऐसे में अगर आपके पास पुराना पैन है तो बेहतर होगा कि आप भी थोड़े से खर्च में नया स्मार्ट पैन कार्ड मंगवा लें।