रांची : मई महीनें में बैंकों में बैंको में कुल 12 दिनों की छुट्टी है. इसमें दूसरा औ चौथा शनिवार समेत साप्ताहिक छुट्टी और पर्व त्योहार शामिल है. अगल -अगल राज्यों के हिसाब से छुट्टियां घोषित की जाती है. छुट्टी की सूची आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है. वहीं झारखंड में कुल 7 दिन बैंकों में अवकाश होगा. इसमें मजदूर दिवस, दूसरा और चौथा शनिवार, साप्ताहिक छुट्टी शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)
तारीख — बंद रहने का कारण — कहां बंद रहेगा बैंक
1 मई — महाराष्ट्र दिवस / मजदूर दिवस — अधिकांश जगह
4 मई — रविवार — सभी जगह
9 मई — रविंद्रनाथ टैगोर जयंती — कोलकाता
10 मई — दूसरा शनिवार — सभी जगह
11 मई — रविवार — सभी जगह
12 मई — बुद्ध पूर्णिमा — अधिकांश जगह
16 मई — राज्य दिवस — गंगटोक
18 मई — रविवार — सभी जगह
24 मई — चौथा शनिवार — सभी जगह
25 मई — रविवार — सभी जगह
26 मई — काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन — अगरतला
29 मई — महाराणा प्रताप जयंती — शिमला
बैंकों में अवकाश होने से ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं और इस दौरान ग्राहक अपने काम को ऑनलाइन कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टी वाले दिन केवल शाखाएं बंद होती हैं. एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन व पासबुक प्रिंटिग मशीन चालू रहती है. वहीं इस दौरान बैंकों में मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी एक्टिव रहती हैं.