केदारनाथ : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे. दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. गौरीकुंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है. हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है. गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी. जानकारी के अनुसार, दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है.
एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है, जायसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं. विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे. मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं. शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है.