रांची : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड एलिवेटेड कोरिडोर का उदघाटन किया. यह राज्य का पहला एलिवेटेड कोरिडोर है, जिसका निर्माण करीब 558 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. 4.18 किलोमीटर की इस सड़क का उदघाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि रांची के आउटर रिंग रोड के डीपीआर को मंजूरी दी गयी है और 6000 करोड़ की लागत से आउटर रिंग रोड बनेगा. रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के सभी पिलर पर सोहराई पेंटिंग को तत्क्षण स्वीकृति दी गयी. रांची-सिल्ली-मुरी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए गति शक्ति के तहत इसके निर्माण की संभावना तलाशेंगे.

नागपुर की तर्ज पर रांची और जमशेदपुर में ई-बस के परिचालन का ट्रायल करवाया जाएगा. 5000 + 500 करोड़ रुपए सीआरएफ (केंद्रीय सड़क फंड) के किए मंजूरी दी गयी. एकचारी से मेहगामा खंड का फोन लेन निर्माण 1300 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. कोडरमा-मेघातारी खंड का फोर लेन निर्माण को मंजूरी दी गयी, जिसकी लागत 900 करोड रुपये होगी. इससे रांची और पटना के बीच बेहतर संपर्क प्रदान करेगा. दोनों क्षेत्र में यात्रा समय 1 घंटे से घटकर 30 मिनट होगा. दुर्घटनाओं और ट्रैफिक कंजेशन को कम करेगा. पाकुड़ शहर में 450 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी लंबा बाइपास निर्माण होगा. हंटरगंज में बाईपास निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से 7 किमी लंबा बाइपास होगा. इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा कि बहुत दिन पहले जब मैं रांची आया था तो सीपी सिंह ने रातू रोड के बारे में बताया था. सीपी सिंह ने कहा था कि इसमें फ्लाइओवर बनाने की आवश्यकता है. इसके बाद संजय सेठ लगातार इस काम के लिए पीछा करते रहे. गड़करी ने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर के हर पिलर पर सोहराय पेंटिंग होगी.
इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें. श्री गड़करी ने दूसरी महत्वपूर्ण घोषणा की कि रांची में आउटर रिंग रोड बनेगा. इसका चार पैकेज में निर्माण किया जा रहा है. एक एनएचएआई कर रहा है, जबकि तीन राज्य सरकार के हैं. इस पर 6000 करोड़ रुपया खर्च होगा. इसका डीपीआर बनाने का आदेश दे दिया है. नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सात वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए गये हैं. लॉजिस्टिक कास्ट 16 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो गया है. दिसंबर से पहले लॉजिस्टिक कास्ट घटकर 9% हो जाएगा. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का उदाहरण देते हुए कहा कि कैनेडी ने कहा था कि रास्ते अच्छे हुए तब अमेरिका धनवान हुआ. नितिन गडकरी ने कहा कि 2 साल के अंदर देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा. ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जा रहे हैं. दिल्ली से जयपुर दो घंटा,मैसूर से बेंगलुरु एक घंटा मेरठ से दिल्ली 45 मिनट, दिल्ली से अमृतसर 4:30 घंटा, घंटा दिल्ली से कटरा 6 घंटा मुंबई से दिल्ली के सफर में अब 12 घंटा का समय लगेगा. नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड में एक लाख करोड रुपए खर्च कर कॉरिडोर बनाया जा रहा है. रांची से बनारस जाने में 4:30 घंटा का समय लगेगा.
रायपुर से धनबाद फोरलेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है इसकी कुल लंबाई 626 किलोमीटर है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 18000 करोड़ रूपया है 77 फ़ीसदी कम पूरा हो गया है जनवरी 2028 में पूरा हो जाएगा. इस मौके पर रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, ,दीपक प्रकाश, महुआ माझी सहित लोकसभा सांसद ढूलू महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,विधायक रागिनी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल , विधायक सीपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.