जमशेदपुर : झारखंड के गिरिडीह में हुई पथराव और आगजनी को लेकर भाजपा आंदोलन के मूड में है. पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल रघुवर दास इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह पहुंचे और वहां हुए हमले पर अधिकारियों की क्लास लगाई. गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की.
रघुवर दास ने बताया कि पीड़ितों ने जो बताया वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्योहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है कि जिहादी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
उस पर दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि शासन-प्रशासन भी हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहा है. यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वहां पहुंचने पर पहुंचे अधिकारियों से रघुवर दास ने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ शांति व्यवस्था बनाने का ठेका हिंदुओं ने नहीं लेकर रखा है. प्रशासन न्यूट्रल होकर काम करें और शांति व्यवस्था कायम करें.