जमशेदपुर: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के अध्यक्ष के लिए 10 मार्च को अपना नामांकन मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के पास दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ पांच जिला अध्यक्षों का समर्थन पत्र संग्लन करना था, जिसमें रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र जमा किया गया.
इससे पहले सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ महाराजा अग्रसेन भवन में इकट्ठा हुए और वहां से पैदल मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय तक गए. जहां पर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर ललित पोद्दार, अध्यक्ष रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मुकेश मित्तल, अध्यक्ष सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, विनोद जैन, महामंत्री, रांची जिला, प्रदीप मिश्रा, महामंत्री, सिंहभूम जिला, पवन शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,पवन पोद्दार , प्रमोद सारस्वत , अशोक नरसरिया, रमन बोड़ा, राजकुमार मित्तल , अनिल अग्रवाल , निर्भय शंकर हरित , अनिल कुमार अग्रवाल , प्रकाश ढ़ेलिया, विद्याधर शर्मा , अंकित मोदी व सज्जन पाड़िया मौजूद थे.