देवघर: देवघर शहर के नौलक्खा मंदिर के समीप देवघर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति एक महिला को बाइक पर बैठाकर जा रहा था. उसी क्रम में चेकिंग कर रहे हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने बाइक पर बैठी महिला का कपड़ा पड़कर खींच दिया. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया और बाइक पर सवार महिला और पुरुष दोनों हीं रोड पर गिर गए एवं दोनों हीं गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक पर बैठी महिला की मौके पर हीं मौत हो गई. मौत के बाद वहां पर मौजूद लोग आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ हीं मौजूद पुलिस कर्मी को लोगों ने दौरा दौरा कर पीटना शुरू किया. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भारी संख्या में फोर्स लेकर पहुंचे, फिर मामले को शांत कराया. इसके बावजूद आक्रोशित लोगों ने देवघर सारठ मुख्य मार्ग को घंटो जाम रखा.